10 girls have been found corona positive in Kanya Gurukul of Kurukshetra in Haryana. On seeing some symptoms, he was subjected to a corona test, which confirmed his infection. Kurukshetra Deputy Civil Surgeon Dr. Ramesh Sabharwal said that the students infected with Corona have been isolated in the hostels.
हरियाणा में कुरुक्षेत्र के कन्या गुरुकुल में 10 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। कुछ लक्षण दिखने पर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। कुरुक्षेत्र के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश साभरवाल ने बताया कि, कोरोना से संक्रमित छात्राओं को हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है।
#CoronavirusIndiaUpdate #Kurukshetra #10GirlPositive